सासाराम : भभुआ से पटना जा रही एक यात्री बस को कोचस में पलटने के साथ विद्युत खंभा में टकराने से कोहराम मच गया। घटना रोहतास जिला के कोचस प्रखंड अंतर्गत एनएच-30 पर नौवा कॉलेज के पास घटी। बस में सवार आधा दर्जन घायल यात्रियों का इलाज जारी है। घटना के सूचना पर पहुंचे प्रशासन पुलिस पदाधिकारी ने बचाव कार्य में जुटे है।
इस घटना को गंभीर हालत में दो यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया। बस में कुल 20 यात्री सवार थे।
घटना के संबंध में जानकारी दी गई भभुआ से पटना के लिए बस जाने के दौरान एनएच-30 पर अनियंत्रित होकर पलटी मारते हुए पास के बिघुत पोल से टकरा गई। जहां कोहराम मच गया। विद्युत पोल से बस कि टक्कर के बाद दो फिडर मे विद्युत आपूर्ति बाधित है। मौके पर विद्युत आपूर्ति शुरू कराने हेतु विद्युत कर्मी जुटे हुए हैं।
दयानन्द तिवारी की रिपोर्ट