Tejashwi के झांसे में नहीं आएगी बिहार की जनता, ‘माई-बहिन मान योजना’ पर जदयू ने किया हमला…

Tejashwi

पटना: दरभंगा में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं को लेकर एक बड़ा एलान किया। तेजस्वी यादव झारखंड की तर्ज पर बिहार में माई बहिन मान योजना के तहत राज्य की सभी महिलाओं को दो हजार पांच सौ रूपये प्रति माह देने की घोषणा की है। तेजस्वी यादव की घोषणा के बाद अब बिहार में एक बार फिर से राजनीतिक मुद्दा छिड़ गया है। तेजस्वी की घोषणा को जदयू ने ख्याली पुलाव बताया। मामले में जदयू की प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा ने कहा कि तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका रहे हैं।

तेजस्वी यादव को राज्य की जनता कभी भी मुख्यमंत्री के तौर पर स्वीकार नहीं करेगी। जब तेजस्वी यादव के माता पिता की सरकार थी तो उन्होंने बिहार में आतंक का राज कायम किया था। उस समय को देख कर बिहार की जनता तेजस्वी यादव के ऊपर किस हिसाब से विश्वास करेगी। अब वे माई-बहिन मान योजना देने की बात कर रहे हैं, जब उनकी सरकार थी तब तो उन्होंने राज्य में महिलाओं को सम्मान नहीं दिया और अब वे माई बहिन मान योजना के नाम पर दिन में ही सपना देख रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ जदयू के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि बिहार की महिलाएं अब आपके झांसे में नहीं आएँगी। बिहार की महिलाएं आपके माता पिता के शासनकाल को देखी हैं कि जब उस समय वे घर से निकलती थीं तो वे वापस घर जाएँगी या नहीं पता नहीं होता था। नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री बने तो बिहार को उन्होंने भयमुक्त बनाया।

बिहार की बेटियों और महिलाओं के पैर की बेड़ियों को तोड़ दिया और उनका हर तरह से उत्थान किया। बिहार की बेटियों को नीतीश कुमार साइकिल, परीक्षाएं पास करने पर छात्रवृति, महिलाओं को आरक्षण और जीविका के माध्यम से डेढ़ करोड़ से अधिक महिलाओं का उत्थान किया जा रहा है। तो बिहार की जनता लालू-राबड़ी के शासन काल को देख चुकी है और वह दुबारा अब आपको चुनने वाली नहीं है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar

यह भी पढ़ें-   Jharkhand की राह पर तेजस्वी, महिलाओं के लिए किया बड़ा एलान

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Tejashwi Tejashwi Tejashwi Tejashwi

Tejashwi

Share with family and friends: