और फिर रिम्स से हथकड़ी निकालकर इस तरह से फरार हुआ कैदी कि सब देखते रह गए…….

और फिर रिम्स से हथकड़ी निकालकर इस तरह से फरार हुआ कैदी कि सब देखते रह गए.......

रांचीः राजधानी रांची में स्थित झारखंड का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स हर दिन किसी ना किसी मामले में चर्चा में रहता है। कभी डॉक्टरों की लापरवाही तो कभी मारपीट। कभी इलाज में लापरवाही तो कभी नशाखोरी। कभी हत्या जैसे क्राइम में तो कभी अपराधियों के फरार होने में।

ये भी पढ़ें-लातेहार में खूनी खेल, कुल्हाड़ी से काटकर तीन की हत्या, दो गंभीर…… 

सर्जरी वार्ड से फरार हुआ अपराधी

ऐसा ही एक मामला फिर से निकलकर सामने आया है। रिम्स के सर्जरी वार्ड से हथकड़ी निकलाकर एक कैदी फिर से फरार हो गया है। फरार आरोपी का नाम श्याम किशोर चौधरी बताया जा रहा है और वह पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-दीपिका पांडे का नाम कटने पर बन्ना गुप्ता का बड़ा बयान, कांग्रेस को कोई……. 

जानकारी के अनुसार गत 13 अप्रैल को आरोपी श्याम किशोर चौधरी को डाल्टनगंज के सदर अस्पताल से रांची के रिम्स में इलाज के लिए लाया गया था। जिसके बाद वह रिम्स के सर्जरी वार्ड में भर्ती था। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

 

Share with family and friends: