cropped-logo-1.jpg

1932 की बात करने वाला ही असली झारखंडी-जगरनाथ महतो

Ranchi– किसी भी हालत में लागू होगा 1932 का खतियान- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 17 नवंबर को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने की नोटिस के बीच आज यूपीए विधायक दल की अहम बैठक हुई. बैठक की समाप्ति के बाद मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि किसी भी हालत में 1932 के खतियान को ही स्थानीयता का आधार बनाया जायेगा, साथ ही ओबीसी आरक्षण को 27 फीसदी किये जाने पर भी हम एकजूट हैं.

किसी भी हालत में लागू होगा 1932 का खतियान,विरोध करने वालों सबक सिखायेगी जनता

मंत्री जगरनाथ ने कहा कि जिनके द्वारा 1932 के खतियान की बात की जायेगी वही असली झारखंडी है. जिनके द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है, जनता उनको सबक सिखायेगी. 1932 के विरोधियों को कहीं जगह मिलने नहीं जा रही. इस बात को दुहाराते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी 1932 का खतियान और

ओबीसी आरक्षण को बढ़ाने के प्रति कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दुहराया.

मंत्री बन्नाा गुप्ता ने कहा कि 1932 का खतियान झारखंड की मांग है,

इसे किसी भी कीमत पर लागू किया जायेग.

यूपीए विधायक दल में शामिल कांग्रेस विधायक अनूप सिंह,

शिल्पी नेहा तिर्की ने भी 1932 के प्रति अपनी बचनबद्धता को दुहराया.

इस बीच कोलकता कैश कांड में जेल में बंद कांग्रेसी विधायकों को जमानत मिल चुकी है.

सभी विधायक सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना हो चुके हैं,

तीनों ही विधायकों ने अपने आप को बेकसूर बताया है,

साथ ही अपनी रिहाई पर हाई कोर्ट को धन्यवाद दिया है.

Ifs एंड Buts के साथ 1932 के खतियान को भाजपा का समर्थन

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles