शातिर निकला बेटा, रची खुद के अपहरण की कहानी, WhatsApp कॉलिंग से मांग रहा था 80 हजार

नालंदा : नालंदा की कतरीसराय थाना की पुलिस ने फर्जी अपहरण की कहानी की गुत्थी सुलझाते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि कतरीसराय थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी पिंटू साव की पत्नी रंजू देवी के द्वारा कतरीसराय थाना में पांच अक्टूबर को अपने पुत्र अमित कुमार का फिरौती हेतु अपहरण अज्ञात लोगों के द्वारा कर लेने के मामले में दर्ज कराया गया था। कांड की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी राजगीर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा आठ अक्टूबर को कांड के अपरहित अमित कुमार को बरामद कर लिया गया।

अमित कुमार से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उसने अपनी मां से पैसे की मांग की थी। परंतु उसकी मां ने उसे पैसे नहीं दिए। जिसके कारण अमित कुमार फर्जी अपहरण की कहानी बनाकर दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में अपने दोस्त के पास छुप कर रह रहा था तथा वाईफाई का उपयोग कर व्हाट्सएप कॉलिंग कर मां के मोबाइल पर फोन कर पैसे की मांग कर रहा था।

दरअसल, अमित कुमार ने तीन अक्टूबर को अपनी मां से कुछ रुपयों की मांग किया था। जब उसकी मां ने उसे रुपया नहीं दी तो वह अपनी बहन के यहां रहने बिहारशरीफ चला आया। दो दिन बाद अपनी बहन के यहां से अपने दोस्त के यहां रहने कंचनपुर चला गया। जहां वाई-फाई के जरिए घर में खुद को अपहरण कर लेने की कहानी और 80 हजार रुपए अपहरणकर्ताओं के द्वारा मांगने की बात फोन पर मां को बताने लगा। इसके बाद तत्काल इस बात की सूचना अमित की मां ने स्थानीय पुलिस को दी स्थानीय पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के क्रम में अमित कुमार को उसके दोस्त घर से बरामद कर लिया। जहां अमित कुमार ने खुद को पैसे की खतिर झूठी अपहरण की कहानी गढ़ने की बात को स्वीकार कर लिया।

वहीं एक अन्य मामले में कतरीसराय थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा में एक युवक को पिस्तौल के साथ हंगामा करते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी पटना जिला के दानापुर थाना क्षेत्र के कुशवाहा नगर निवासी महेंद्र महतो का पुत्र रिपु कुमार है। जिसके पास से एक देशी पिस्तौल एवं सात जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष शरद कुमार रंजन और जमादार प्रसेनजीत कुमार चौधरी समेत कतरीसराय थाना की सशस्त्र पुलिस बल शामिल रही।

रजनीश किरण की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: