‘संविधान पर मंडरा रहा है खतरा, सूरत की घटना है गवाह’

'संविधान पर मंडरा रहा है खतरा, सूरत की घटना है गवाह'

पटना : राजद नेता व राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पार्टी कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने भाजपा और एनडीए पर जबरदस्त हमला किया है। मनोज झा ने कहा कि सूरत की घटना से इस बात की आशंका बन गई है। इस लोकसभा चुनाव के बाद आगे कोई चुनाव होगा या नहीं इस पर सवाल है। संविधान पर खतरा मंडरा रहा है। लोग संघ और नागपुरिया संविधान से देश को लेकर आगे जाना चाहते हैं। हम सवाल पूछते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत परेशानी होती है।

मनोज झा ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव बेरोजगारी की बात करते हैं, अगर ये देशद्रोह है तो तेजस्वी देशद्रोही हैं। लोग बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन जमीन पर कुछ नहीं है। प्रधानमंत्री की जुबान फिसल जाती है। इन्हें युवाओं के रोजगार से कोई मतलब नहीं। देश के ये पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें देश में मुद्दे दिखाई नहीं पड़ते। बीजेपी का एजेंडा है नफरत फैलाओ। नौकरी रोजगार से इन्हें कोई मतलब नहीं। हमें सूरत मॉडल वाला चुनाव नहीं चाहिए। आपकी ऐसी ताकत है जिससे आप मुख्यमंत्री को जेल भेज दें। तेजस्वी यादव को जेल भेजने की साजिश रचने में लगे हैं।

बीमा भारती कैशकांड पर सांसद मनोज झा ने कहा कि ये तो होना ही था। लोग बेवजह फंसाने की कोशिश में लगे हैं। बीजेपी के बड़े नेता की रैलियां मंच कैसे बनता है। हमारे नेता चौकी पर चादर बिछाकर भाषण देते हैं। फिर भी सवालों के घेरे में है। ये सारा खेल लोग समझते हैं।

यह भी पढ़े : मनोज झा का मोदी पर हमला, कहा- संविधान में संशोधन हो सकता है बदल नहीं सकते

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: