पटना : बिहार में लगातार पुल गिरने और पुल हादसा पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद नेता विजय प्रकाश का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से पुल गिर रहे हैं, इसका विश्व रिकॉर्ड बन जाएगा। विजय प्रकाश ने कहा कि तेजस्वी यादव के शासनकाल में पुल गिरने के मामले की जांच करवाई थी।
राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने पुल गिरने के मामले में रिकॉर्ड कायम कर लिया है। पुल बनाने वाले अभियंता पदाधिकारी पर कड़ी जांच होनी चाहिए। मगर उस जांच का रिपोर्ट का क्या हुआ अभी तक पता नहीं चला। पुल में सीमेंट के जगह राख और बालू के जगह मिट्टी डाली जा रही है। नीतीश कुमार के शासनकाल का यह भी रिकॉर्ड बनेगा, जिसमें पुल गिरने का मामला शामिल रहेगा।
यह भी देखें :
बिहार में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर विजय प्रकाश ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने आपराधिक घटनाओं पर बयान नहीं दिया है, हकीकत सरकार के सामने रखी। सरकार अपराधियों को रोकने में असमर्थ है। मुख्यमंत्री के 17 साल के शासनकाल का नतीजा है, अपराधी बेफिक्र हो चुके हैं। राज्य में आपराधिक घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और सरकार रोकने में असमर्थ हो रही है।
यह भी पढ़े : ‘BJP शासित डबल इंजन सरकार में बिहार में ट्रबलिंग क्रा’इम रिकॉर्ड!’
अविनाश सिंह की रिपोर्ट