फिर बेटों से ही लगवाया बाप के शव को ठिकाना…….

फिर बेटों से ही लगवाया बाप के शव को ठिकाना.......

रांची: अंधविश्व हर रोज नया रूप ले रहा है, झारखंड में कभी काला जादू तो काभी डायन बिसाही के नाम पर हत्या हो रही है। अब ऐसी ही घटना अनगड़ा थाना क्षेत्र के जरगा तेतरटोली में हुई।

यहां मंगलवार को महिलाओं ने गांव के ही बालेश्वर बेदिया उर्फ बाया उरांव (60) की लाठी-डंडे से पीटकर और पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। फिर उनके दोनों बेटों को बुलाकर शव को चुपचाप ठिकाने लगाने का फरमान सुनाया।

धमकाया कि ऐसा न करने पर उसका भी यही हाल होगा। डर कर दोनों बेटे पिता का शव गांव से डेढ़ किमी दूर मंगरदाहा में राढू नदी के पास छोड़ आया।

नदी किनारे शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। छानबीन की तो पूरा मामला सामने आया। इसके बाद पुलिस ने न पांच महिलाओं दशमी देवी, जुलियानी तिर्की, सोमारी देवी, दुलिया लकड़ा और अनिमा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। सभी को जेल भेज दिया गया है।

इस मामले में आरोपी महिलाओं का आरोप है कि बालेश्वर हमेशा काला जादू कर गांव की महिलाओं को मारने की धमकी देता था। जबकि बालेश्वर इस संबंध में कई बार थाने में शिकायत कर चुका था कि गांव वाले उसे जादू-टोना करने वाला कहकर धमकाते हैं। पुलिस हर बार ग्रामीणों को बुलाते। उन्हें समझाते की जादू-टोना और डायन बिसाही जैसा कुछ भी नहीं होता। ऐसा भ्रम न फैलाएं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करती थी। अगर पुलिस इन शिकायतों पर कार्रवाई करती तो बालेश्वर की जान बच सकती थी।

Share with family and friends: