पटना: Bihar में आपराधिक घटनाओं पर विपक्ष लगातार राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करता है। एक बार फिर राजधानी पटना में स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में राजद की तरफ से एक प्रेस कांफ्रेस की गई जिसमें प्रवक्ताओं ने राज्य सरकार पर जम कर हमला किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राज्य में पिछले 15 दिनों में हत्या, लूट के दर्जनों मामले आये हैं जिसने लोगों को बेचैन कर दिया है। एक भी ऐसा दिन नहीं है जब राज्य में आपराधिक घटनाएँ नहीं होती हो।
बीते शाम मोकामा में हुई गोलीबारी की जानकारी मुख्यमंत्री को नहीं होगी क्योंकि वह मधेपुरा में प्रवास कर रहे हैं। पटना के मोकामा में थाना से महज कुछ ही दुरी पर यह घटना घटी है। आरोपी खुलेआम कह रहा है कि FIR का कोई महत्व नहीं है। अपराधी सत्ता संरक्षित हैं, उनके मन में कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। अनंत सिंह घर में बैठ कर इंटरव्यू दे रहे हैं और प्रशासन देख रहा है।
बिहार में सुशासन नहीं, आतंकराज है। लेकिन इनके अपराध को बढ़ावा देने वाले लोगों को हाई सिक्यूरिटी दी गई है। जो खुद एके47 से तांडव करते हैं उन्हें एके47 की सुरक्षा दी गई है। अपराधी की न कोई जाति होती है और न अपराधी किसी के अपने होते हैं। वह समाज के लिए खतरा होता है लेकिन जदयू और भाजपा को इस बात का घमंड है कि हमारा सूचना जनसंपर्क विभाग इतना मजबूत है कि हम सब कवर कर लेंगे।
जनता के मन में जो बात बैठ गई उसे कैसे निकाल देंगे। आज बिहार में कानून का राज समाप्त हो गया। मैं आपको पहले ही कह देता हूं कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होगी क्योंकि दोनों के बॉस दिल्ली में हैं और उन्होंने कह दिया है कि शांत बैठो प्रशासन कुछ नहीं करेगा हम देख लेंगे। जिस पर आरोप लग रहा है और जो आरोप लगा रहा है दोनों का सुपर बॉस दिल्ली में है।
दूसरे राज्य में यह मुख्यमंत्री होते तो एक क्षण में लोग उन्हें हटा देते लेकिन सरकार तो डीके बॉस चला रहा है। दो मंत्री हमेशा आगे पीछे रहते हैं, उनसे बिहार की अच्छी कानून व्यवस्था का अनुमान लगाना गलत है। कानून व्यवस्था पर किसी को छोड़ना नहीं चाहिए। पूरी घटना, वर्चस्व की लड़ाई, एके 47 की लड़ाई स्पष्टता के साथ लोगों के सामने आनी चाहिए।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Anant Singh पर गोलीबारी मामले में 3 FIR दर्ज, कहा…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Bihar Bihar Bihar Bihar Bihar