RJD में पीके को लेकर मच गया हड़कंप, ऐसा क्या किया कि…

RJD

पटना: लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद (RJD) के चार लाख सक्रिय कार्यकर्ताओं और नेताओं का डेटा लीक होने की खबर से बिहार के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि राजद के 4 लाख सक्रिय सदस्यों का डाटा प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के हाथ लग गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जन सुराज पार्टी की तरफ से राजद के कई सक्रिय सदस्य और नेताओं को फोन आ रहे हैं और उनके बारे में कई बातें बताई जा रही हैं।

इस बात की जानकारी राजद के सक्रिय सदस्यों ने पार्टी कार्यालय को जैसे ही दी वैसे ही राजद के बिहार प्रदेश कार्यालय में पार्टी में हड़कंप मच गया। इसके बाद तहकीकात करने पर इस बात का खुलासा हुआ कि पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं का डेटा लीक हो चुका है। राजद आलाकमान इसे काफी गंभीरता से लेते हुए इस विषय की गहन छानबीन कर रही है कि आखिरकार डाटा कैसे लीक हुआ। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि प्रदेश कार्यालय में कंप्यूटर चलाने वाले डाटा इंट्री ऑपरेटर, सोशल मीडिया प्रभारी या मुख्यालय प्रभारी किस स्तर से डाटा लीक हुआ है।

सभी के संपर्कों को खंगाला जा रहा है। शक की सुई प्रदेश कार्यालय और तेजस्वी यादव के उप मुख्यमंत्री रहते सरकारी आवास पर जा रही है क्योंकि बिहार के डिप्टी सीएम रहते हुए तेजस्वी यादव को पांच देश रत्न मार्ग सरकारी आवास मिला था और वे वहीं से अपना सारा सरकारी काम करते थे। इस बात की पूरी जांच पड़ताल की जा रही है कि कैसे और किन शर्तों पर डाटा लीक हुआ है।

मामला गंभीर बना हुआ है। कोई नेता इस पर सार्वजनिक रूप से अभी कुछ कहने को तैयार नहीं है। अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव हैं। ये देखते हुए राजद नेतृत्व ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनौपचारिक रूप से जांच शुरू कर दी है। पटना, समस्तीपुर, भागलपुर, आरा, अररिया सहित कई जिलों से राजद सदस्य इसकी शिकायत लगातार पार्टी कार्यालय को कर रहे हैं।

हमारी जड़ कोई उखाड़ नहीं सकता

डेटा लीक मामले को लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि डेटा लीक हो या ना हो इससे कोई फर्क राजद को नहीं पड़ता। हमारे साथ जनता खड़ी है और हमारी जड़ इतनी मजबूत है कि इसे कोई उखाड़ नहीं सकता है।

राजद का आरोप बेबुनियाद

वही इस मामले को लेकर जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कहा है कि हमें किसी की डाटा चुराने की जरूरत नहीं है। राजद ने आरोप लगाया है कि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने उनके चार लाख सक्रिय कार्यकर्ताओं का डाटा चुराया है वह सरासर गलत, बेबुनियाद , और भ्रामक है। राजद को डर लग रहा है कि प्रशांत किशोर की पार्टी में मुस्लिम नेताओं की सक्रियता बड़ी है। इसलिए राजद के नेता बेचैन है और डाटा लीक की खबर को प्रोपेगेंडा फैला रहे है।

यह भी पढ़ें-   रईसजादों को Traffic Rule तोड़ना पड़ा महंगा, सीएम के काफिला गुजरने के दौरान साईरन बजा कर…

https://youtube.com/22scope

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

RJD RJD RJD RJD RJD RJD RJD RJD

RJD

Share with family and friends: