हजारीबागः जिले में चोरों का आतंक इन दिनों काफी बढ़ गया है। चोरों द्वारा घरों, दुकानों के साथ साथ राह चलते लोगों को भी निशाना बनाया जा था है. अब चोर मंदिर को भी नहीं बक्श रहे हैं. ताजा मामला कल्लू चौक के समीप स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर की है. बीती रात चोरों ने भगवान के घर पर हाथ साफ कर लिया. जब बुधवार सुबह मंदिर के पुजारी मंदिर पहुंचे, तो देखा की मंदिर के छत का एल्बेस्टर शीट काटकर चोर मंदिर के अंदर घुसे. मंदिर से मां काली की प्रतिमा पर सजे सोने का मांगटीका, चांदी की पायल और दानपेटी में रखे रूपए चुराकर ले उड़े. दक्षिणेश्वर काली मंदिर के पुजारी अनंत कुमार मिश्रा ने बताया इससे पूर्व भी मंदिर में चोरी हो चुकी है. लेकिन चोरों का पता नहीं चल सका. अब दोबारा मंदिर में चोरी हो गई.