22Scope News

हेहल में दिनदहाड़े चोरी: ज्वेलरी शॉप से 14.20 लाख के जेवरात ले उड़े चोर - 22Scope News

हेहल में दिनदहाड़े चोरी: ज्वेलरी शॉप से 14.20 लाख के जेवरात ले उड़े चोर

हेहल में दिनदहाड़े चोरी: ज्वेलरी शॉप से 14.20 लाख के जेवरात ले उड़े चोर

रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के हेहल मंदिर चौक स्थित श्वेता ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई। चोरों ने दुकान संचालक सुरेश सोनी का 14.20 लाख रुपए मूल्य के जेवरात से भरा बैग उड़ा लिया।

प्राथमिकी के अनुसार, घटना 24 दिसंबर सुबह करीब 10:15 बजे की है, जब सुरेश सोनी अपनी दुकान खोलने पहुंचे। उनके साथ गहनों से भरा बैग भी था, जिसमें 15 किलो चांदी और 10 ग्राम सोने के जेवरात रखे थे। उन्होंने बैग दुकान के काउंटर पर रखा और पास के चापाकल से पानी लाने चले गए।

इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात चोर आए और दुकान में घुसकर बैग उठा ले गए। घटना के बाद चोर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

संचालक ने पंडरा ओपी में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

Share with family and friends: