रांची : अनाड़ी पकड़ा गया खिलाड़ी यही है. ये बातें कैश कांड में कांग्रेस के तीनों विधायकों की गिरफ्तारी पर
एमएलए सीपी सिंह ने झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही से पहले कही.
उन्होंने कहा कि जिन्होंने एफआईआर की है उनको 18 घंटा पहले पता था तो
उन्होंने पहले ही मामला दर्ज क्यों नहीं किया.
सीपी सिंह ने कहा कि अगर उन्हीं के शब्दों में देखें तो सच्चाई ये है कि
अनाड़ी लोग पकड़ा गया और खिलाड़ी लोग इसी सदन के बीच में है.
कांग्रेस शुरू से ही आदिवासी का शोषण करती रही है, आदिवासियों का विरोधी है.
अल्पसंख्यकों के वोट के लिए उनका माला कांग्रेस जपती है.
इसलिए एक अल्पसंख्यक और दो आदिवासी पकड़े गये हैं.
सारे खिलाड़ी इसी सदन के अंदर मौजूद है. ये एफआईआर पिछली बार भी किया गया था.
विधायकों की कीमत मेमना की तरह लगाया गया- सीपी सिंह
पकड़े गये विधायकों के पैसे के स्रोत पर सीपी सिंह ने कहा कि अब तो जांच हो रही है. हम तो कह रहे हैं कि इसकी जांच के लिए ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को दे दे वे पता कर लेंगे कि पैसे का स्रोत क्या है. 48 लाख के साथ पकड़े गये तीन विधायकों की बात हमें नहीं पच रही है. विधायकों की कीमत मेमना की तरह लगाया गया है. कांग्रेस का स्तर बहुत नीचे गिर गया है. उन्होंने कहा कि मेरी नजर में उन्हें फंसाया गया है.
राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करे हेमंत सरकार
सीपी सिंह ने दावे के साथ कहते हुए कहा कि झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय कल के बाद रहेगा ही नहीं. लोटस ऑपरेशन पर उन्होंने कहा कि ये तो सिर्फ नाम दे दिया है. सुबह से लेकर शाम तक उन्हें सिर्फ सपने में लोटस ही आते हैं. सीपी सिंह ने कहा कि राज्य को सूखाग्रस्त हेमंत सरकार घोषित करे. सरकार सूखा पर नहीं अकाल पर चर्चा करे.
रिपोर्ट: शाहनवाज