Email में धमकी, 15 अगस्त को 2 बजे कर लेंगे सामूहिक आत्मदाह, जाने क्या है पूरा मामला…

Email

Ranchi : 15 अगस्त के दिन 5 कर्मचारियों ने सामूहिक रुप से आत्मदाह करने का फरमान जारी किया है। इसको लेकर उन्होंने पीएम मोदी, राष्ट्रपति, सीएम, राज्य सरकार के कई आला अधिकारियों को इमेल (Email) के जरिए संदेश भेजा है और कहा है कि 15 अगस्त को दोपहर के 2 बजे वे राजधानी के एक होटल परिसर में सभी आत्मदाह कर लेंगे।

Email : 6 सालों से बंद पड़ा हुआ है होटल अशोका

दरअसल पूरा मामला यह है कि राजधानी रांची के डोरंडा स्थित होटल अशोका करीब 6 सालों से बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में यहां काम करने वाले कर्मचारियों को स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है। आलम यह है कि इनके पास दो वक्त की रोटी खाने तक के पैसे नहीं है। अब सूचना मिल रही है कि इस होटल को हस्तांतरण किया जाना है जिससे आहत यहां काम कर रहे 5 कर्मचारियों ने राज्य सरकार के कई आला अधिकारियों को मेल करते हुए 15 अगस्त को 2 बजे आत्मदाह करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें- अब Teacher खुद पढ़ाने आएंगे आपके घर, यदि आप हैं… 

करीब 6 सालों से बंद होटल अशोका का अब निजी हाथों में हस्तांतरण होना है। जिसके बाद कर्मचारियों ने सीएम से लेकर कई वरीय अधिकारियों को मेल किया है। मेल मे लिखा है कि होटल का डील होना है पर हमारे जिंदा रहते नहीं होने देंगे। इससे बेहतर होगा कि हमे मर जाने दीजिए उसके बाद आप अपने मन मुताबिक डील कर सकते हैं। हम आपकी खुशी के लिए खुद के शरीर का त्याग करने जा रहे हैं। हमने एक बार नहीं आज इसको मिलाकर 29 बार प्रबंधन को लेटर लिख चुके हैं पर इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अब हमारे पास इसके सिवा कोई चारा नहीं बचा है।

Share with family and friends: