रोहतास : आरपीएफ सासाराम पुलिस ने फर्जी आईडी पर टिकट बनाने के मामले पर मोहनिया से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से नकदी मोबाइल सहित कई सामान बरामद किए गए हैं. सासाराम आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने शनिवार को सासाराम में जानकारी दी कि आरपीएफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेल लाइन के भभुआ मोहनिया रेलवे स्टेशन के समीप छापामारी शुरू की. जहां एक मोबाइल दुकान से कई सामान बरामद करने के साथ ही फर्जी आईडी रेलवे टिकट बनाने वाले को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास से नगदी मोबाइल लैपटॉप सहित कई सामान बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि लगातार शिकायत मिलने पर रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की जहां सफलता हाथ लगी है. रेल पुलिस का अगली करवाई जारी है.
रिपोर्ट : दीनानाथ