मुजफ्फरपुर : बिहार विधान परिषद (MLC) के तिरहुत स्नातक उपचुनाव की मतगणना एमआईटी कॉलेज मुजफ्फरपुर के प्रशासनिक भवन में सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। मतगणना कार्य के सफल एवं सुचारु संचालन तथा आयोग के दिशा निर्देश मानक के अनुरूप स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना का संपादन सुनिश्चित कराने के लिए मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिला के एआरओ मतगणना कक्ष में प्रवेश कर मतगणना कार्यों का लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है।
आपको बता दें कि मतगणना कार्य में 20 टेबल बनाए गए हैं। तिरहुत स्नातक उपचुनाव में खड़े 18 उम्मीदवार के साथ उसके पोलिंग एजेंट को पूरी जांच कर मतगणना कक्ष में प्रवेश कराया गया है। केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है जिसकी सतत प्रभावी मॉनिटरिंग आयुक्त के सचिव और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तिरहुत प्रमंडल द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़े : तिरहुत स्नातक उपचुनाव : JDU-RJD के बीच है मुख्य मुकाबला
यह भी देखें :
संतोष कुमार की रिपोर्ट