लोकास्था का महान पर्व Chhath का आज दूसरा दिन, रोटी और गुड़ की खीर का लगेगा भोग

Chhath

पटना: लोकास्था का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है। छठ के दूसरे दिन व्रती खरना करेंगे। छठ के खरना में रोटी और दूध गुड़ का खीर का मान्यता बहुत ही अधिक है। कहा जाता है कि भगवान इस भोग से काफी खुश होते हैं। खरना के साथ ही छठव्रतियों का करीब 36 घंटे का निर्जला छठ व्रत शुरू हो जायेगा जो कि शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के बाद पारण के साथ खत्म होगा।

छठ पर्व को लेकर पूरे बिहार समेत देश के कई हिस्सों में छठ व्रतियों का व्रत शुरू हो गया है। बता दें कि छठ पर्व के अवसर पर साफ सफाई और नियमों का काफी ध्यान रखा जाता है। इन चार दिनों में स्वछता का सबसे अधिक ध्यान रखा जाता है। वहीं छठ पर्व को लेकर पूरे राज्य में छठ घाटों पर साफ सफाई के साथ ही सज सज्जा का काम भी जोरों पर किया जा रहा है।

बुधवार को खरना के बाद गुरुवार को छठ व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे और शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पर्व की समाप्ति हो जाएगी। चार दिवसीय छठ पर्व मनाने के लिए लोग देश के विभिन्न हिस्सों से लेकर विदेश तक से अपने घरों को लौटते हैं।

यह भी पढ़ें-   बिहार कोकिला Sharda Sinha की ये थी अंतिम इक्षा, गुरुवार को पटना में होगा…

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Chhath Chhath Chhath

Chhath

Share with family and friends: