Ranchi Desk : तोरपा विधानसभा सीट खूंटी जिला और खूंटी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। तोरपा सीट से वर्तमान विधायक बीजेपी के कोचे मुंडा है। तोरपा सीट पर बीजेपी और जेएमएम के बीच हमेशा से कांटे की टक्कर होती रही है। जिसमें 2 बार जेएमएम तो 2 बार बीजेपी के सर ताज सजा है। इस सीट पर शुरुआत से ही जेएमएम और बीजेपी में टक्कर होती रही है जिसमें कभी बीजेपी तो कभी जेएमएम ने बाजी मारी है।
Torpa Assembly Seat : 1985 से निरल एनम होरो लगातार तीन बार रह चुके हैं विधायक
अगर बात करें 1985 से तो अभी तक इस सीट पर एक बार निर्दलीय प्रत्याशी के हाथ जीत लगी है वहीं एक बार जनक्रांति दल, एक बार झापा, 3 बार बीजेपी औऱ 2 बार जेएमएम के हाथ जीत लगी है। 1985 में निरल एनम होरो ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़ा हुए और जीत दर्ज की वहीं 1990 में निरल एनम होरो ने जनक्रांति दल के सिंबल पर चुनाव लड़ा और तोरपा की सत्ता पर काबिज हुए। इसके बाद 1995 में निरल होरो झारखंड पार्टी में शामिल हो गए और विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे।
2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कोचे मुंडा ने 9630 वोटों से सुदीप गुरिया को हरा दिया था। वहीं तीसरे स्थान पर निर्दलीय लड़ने वाले पौलुस सुरीन को 19233 वोट मिले थे। इस सीट पर कोचे मुंडा को 37.17 प्रतिशत रहा वहीं सुदीप गुरिया का वोट प्रतिशत 28.94 प्रतिशत रहा।
2014 में पौलुस सुरीन ने दूसरी बार की थी जीत दर्ज
वहीं 2014 विधानसभा चुनाव में जेएमएम प्रत्याशी पौलुस सुरीन ने बीजेपी के कोचे मुंडा ने महज 43 वोटों के मामूली अंतर से हरा दिया था। पौलुस सुरीन को 32003 वोट मिले थे जबकि इसके प्रतिद्वंदी बीजेपी के कोचे मुंडा को कुल 31960 वोट मिले थे जीत दर्ज की थी। इस तरह से कोचे मुंडा को महज 43 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं तीसरे नंबर पर झापा पार्टी के सुमन भेंगरा को 18966 वोट मिले थे।
वहीं अगर बात करें 2009 में हुए विधानसभा चुनाव की तो इस सीट पर जेएमएम के पौलुस सुरीन ने बीजेपी के कोचे मुंडा को 15799 वोटों से हरा दिया था। पौलुस सुरीन को 34551 वोट मिले थे वहीं कोचे मुंडा को 18752 वोट मिले थे। वहीं जेवीएम के विजय मुंडू को 16779 वोट मिले थे और वह तीसरे नंबर पर थे।
2005 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कोचे मुंडा ने झारखंड पार्टी के निरल एनम होरो को एकतरफा मुकाबले में 8132 वोटों से हराया था। वहीं जेएमएम के पीटर बागे को 11300 वोट मिले थे।
इस बार दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर होने के हैं आसार
हालांकि इस बार इस सीट से जो समीकरण बन रहे हैं उसके मुताबिक इस बार दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। यदि इस बार मोदी लहर काम कर गया तो कोचे मुंडा फिर से तोरपा की गद्दी पर काबिज हो जाएंगे तो वहीं सुदीप गुरिया के भी इस बार जीतने के मौके बन सकते हैं। पिछले चुनाव में भी दोनों प्रत्याशी आमने-सामने हुए थे जिसमें कोचे मुंडा ने 9630 वोटों से सुदीप गुरिया को हराकर विधानसभा पहुंचे थे। इस बार भी दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर होने वाली है।