Sunday, July 20, 2025

Latest News

Related Posts

पाकुड़: नियमों का उल्लंघन करने पर 7 कोयला वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्रवाई, ₹51,301 जुर्माना वसूला गया

[iprd_ads count="2"]

पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले में कोयला परिवहन नियमों के उल्लंघन पर जिला परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) संजय पीएम कुजुर के नेतृत्व में अमड़ापाड़ा कोल साइडिंग से दुमका-पाकुड़ मार्ग पर जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान सड़क के किनारे अवैध रूप से पार्किंग, कोयला ढोने के दौरान तिरपाल का उपयोग नहीं करने, आवागमन में बाधा उत्पन्न करने सहित कई नियमों के उल्लंघन के मामलों में 7 कोयला वाहनों से कुल ₹51,301 का जुर्माना वसूला गया

डीटीओ संजय कुजुर ने सभी वाहन चालकों को कड़ी हिदायत दी कि वे सड़क पर अनियमित पार्किंग न करें। साथ ही कोयला ढुलाई के दौरान तिरपाल का उपयोग करना अनिवार्य है। इसके अलावा, उन्होंने निर्देश दिया कि ड्राइविंग लाइसेंस, ऑथराइजेशन, नंबर प्लेट और सभी वैध दस्तावेज दुरुस्त रखें, तभी वाहन परिचालन की अनुमति दी जाएगी।

परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कोयला परिवहन व्यवस्था को नियमित करने की दिशा में एक सख्त संदेश गया है।