गेंदे की खेती कर अपनी किस्मत संवारती जनजातीय महिलाएं

Ranchi: स्वच्छता, पवित्रता और दीपोतस्व का त्याहोर दीपावली आते ही फूलों की डिमांड में बढ़ जाती है. घर हो या दुकान हर जगह फूलों की डिमांड होती है. सजावट से लेकर पूजा तक इसकी जरुरत होती है. बात करें राजधानी रांची की अब तक राजधानी रांची की फूलों की डिमांड कोलकत्ता के व्यवसायियों के द्वारा की जाती थी. हर पर्व पर कोलकाता से भारी मात्रा में फूलों को मंगवाया जाता था.

स्थानीय खेती से पूरी की जा रही है फूलों की डिमांड

लेकिन इस बार का ट्रेन्ड कुछ बदला नजर आ रहा है. हम बात कर रहें हैं खूंटी जिले के जनजातीय महिलाओं की. इन जनजातीय महिलाओं ने इस बार करीबन तीन करोड़ रुपये के गेंदा फूल का कारोबार कर पुरुषों को राह दिखलायी है.

रांची और आसपास के जिलों के द्वारा खूंटी की जनजातीय

समाज की महिलाओं से फूलों की खरीद की जा रही है.

बतलाया जा  रहा है कि खूंटी जिले में गेंदा फूल की खेती में

करीबन दो हजार महिलाएं लगी हुई हैं.

ये महिलायें गेंदा फूल बेच कर हजारों रुपये कमा रही है.

बात करें रांची की तो यहां गेंदा फूलों की माला 25 से 30 रुपये में बेची जा रही है.

जबकि  अपने खेत से ये महिलाएं 10 से 15 रुपये में बेच रही है.    

सीएम नीतीश और तेजस्वी ने दी बिहारवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं

Share with family and friends: