रांची: दिवंगत दारोगा शशांक कुमार ने चतरा जिले के हंटरगंज स्थित अपने घर पर जहर खा लिया था जिसे इलाज के लिए हजारीबाग अरोग्यम्म अस्पताल लाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ।
आपको बता दें की दरोगा शशांक कुमार के ऊपर साल 2022 में शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगा था। इस मामले में सीआइडी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने शशांक कुमार के ऊपर विभागीय कार्रवाई चलाने की अनुमति दी गई थी।
पीड़ित युवती ने आरोपी दारोगा द्वारा केस उठाने की धमकी देने से संबंधित मामले को लेकर सीआइडी मुख्यालय में शिकायत की थी।
दरोगा शशांक कुमार की मृत्यु के बाद हजारीबाग पुलिस लाइन में उन्हें सलामी दी गई जहां वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे झारखंड पुलिस एसोसिएशन रांची के अध्यक्ष भी मौजूद रहे उन्होंने बताया कि उनकी मृत्यु हो जाने से हमें काफी आहत पहुंचा है ।