कैमूरः पुलिस ने एकता चौक से एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों का गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस एकता चौक के पास गश्त लगा रही थी, तभी कार में कुछ संदिग्ध लोगों की होने की सूचना मिली। पुलिस ने जब कार को रुकवा कर कार सवार की तलाशी ली तो एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया भभुआ शहर के एकता चौक के पास पुलिस पंचायत चुनाव को देखते हुए अभियान चला रही थी। इसी क्रम में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी बक्सर जिले के रहने वाले हैं।
रिपोर्टः देवब्रत तिवारी