रांची:16 अगस्त को खरमास का समापन हो गया है और 17 अगस्त से पुनः शुभ दिनों की शुरुआत हो चुकी है। इसी दिन डुमरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने का आखिरी मौका भी है। इस माहत्वपूर्ण दिन पर, इस सीट की प्रमुख दावेदारों में से एक, सूबे की मंत्री व दिवंगत विधायक जगरनाथ महतो की पत्नी, बेबी देवी और आजसू पार्टी की नेता, यशोदा देवी, अपने-अपने नामांकन पर्चे को जमा करेंगी।
इस दिन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में, बेबी देवी अपना पर्चा भरने की योजना बना रही हैं। उसके साथ ही, भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी और आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो यशोदा देवी के पर्चे को जमा करने की योजना बना रहे हैं।
आज के दिन में, दोनों गठबंधनों के प्रत्याशियों को अपने-अपने नामांकन पत्र जमा करने का मौका होगा। इस समय, डुमरी में एनडीए और इंडिया गठबंधन के कई नेता भी मौजूद होंगे। बेबी देवी के नामांकन को देखते हुए, सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के सहमंत्री आलमगीर आलम, राजद के सहमंत्री सत्यानंद भोक्ता, भाकपा के विधायक विनोद सिंह, झामुमो के विधायक सुदिव्य कुमार, मथुरा महतो, सरफराज अहमद, और कांग्रेस के विधायक जयमंगल सिंह मौजूद रहेंगे। यह जानकारी झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह द्वारा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि नामांकन के बाद एक आम सभा आयोजित की जाएगी।
दूसरी ओर, आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि नामांकन के बाद एक सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें पार्टी के सुप्रीमो के अलावा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक लम्बोदर महतो और उमाकांत रजक के साथ गठबंधन के कई नेता शामिल होंगे।
इसके साथ ही, डुमरी उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 अगस्त से ही शुरू हो गई थी और 10 से 17 अगस्त के बीच एआईएमआईएम के प्रत्याशी समेत तीन उम्मीदवारों ने पर्चा जमा किया है।