औरंगाबाद: औरंगाबाद में काली पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गयी। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर कैंप कर रही है। घटना औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव की है जहां मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।
घटना के वक्त मौके पर अफ़रातफ़री मच गई। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाना में आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। एक पक्ष के राहुल कुमार ने बताया कि मूर्ति विसर्जन जुलुस पासवान टोला से हो कर जा रहा था। विसर्जन जुलुस में अश्लील गीत बजाय जा रहा था जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के प्रियरंजन वर्मा ने बताया कि विसर्जन जुलुस जा रहा तभी वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने लाठी डंडे और ईंट से हमला कर दिया।
इस दौरान दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए जिसमें करीब आधा दजर्न व्यक्ति जख्मी हो गए। एक पक्ष ने अपने आवेदन में 21 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया है तो दूसरे पक्ष के लोगों ने 44 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CM ने छठ महापर्व- 2024 की तैयारियों को लेकर गंगा घाटों का किया निरीक्षण
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
Aurangabad Aurangabad Aurangabad
Aurangabad