भोजपुरः जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के देकुड़ा गांव में मंगलवार की रात बारात में नाचने के दौरान एक व्यक्ति द्वारा फायरिंग कर दी गई। जिसमें फायरिंग के दौरान सीतामढ़ी निवासी एक बालक व दूल्हे के भतीजे को गोली लग गई। जख्मी बालक को गोली बाएं साइड पंजरी में लगी है।
गोली लगते ही वह खून से लतपथ जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद परिजन द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
भागने के दौरान एक व्यक्ति को गाड़ी से मारा धक्का
जानकारी के अनुसार जख्मी बालक सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के बुधनगरा देवढ़ी गांव निवासी रंजीत महाराज का 11 वर्ष के पुत्र सक्षम बाबू है एवं वह पांचवी कक्षा का छात्र है।
ये भी पढ़ें- कटिहार में राजद ने शुरू किया वेलकम फर्स्ट वोटर्स अभियान, नए वोटरों का फूल-माला पहनाकर किया गया स्वागत
फायरिंग करने के बाद आरोपी व्यक्ति अपना स्कॉर्पियो लेकर भाग रहा था तभी जख्मी बालक के बड़े भाई ऋतुराज बाबू ने उसे पकड़ना चाहा तो भागने के दौरान उसने स्कॉर्पियो से उसे भी धक्का मार दिया और मौके से स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया।
स्कॉर्पियो से धक्का लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे भी इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।