डिजीटल डेस्क : House Arrest – मुहर्रम तक के लिए नजरबंद किए गए यूपी में विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह। सोमवार को यूपी में महत्वपूर्ण घटनाक्रम हुआ। तड़के करीब 5 बजे प्रतापगढ़ में बाहुबली विधायक के रूप में लोगों में अलग पहचान रखने वाले कुंडा के विधायक राजा भैया के पिता को नजरबंद कर लिया गया है। तीन दिनों के लिए उन्हें उनके भदरी महल में ही स्थानीय प्रशासन ने नजरबंद कर दिया गया है। महल के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। मोहर्रम के मौके पर बीते कुछ सालों से उनके विरोध के लिए सरकार की ओर से उनके खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है और सोमवार को उसी को अमल में लाया गया।
प्रशासनिक स्तर इसलिए की गई नजरबंदी की कार्रवाई
कुंडा के बड़े राजा यानी उदय प्रताप सिंह बीते काफी सालों से मुहर्रम के दसवें के दिन कुंडा के प्रयागराज-लखनऊ हाइवे के शेखपुर गांव में सड़क जाम करने का प्रयास करते रहे हैं। उसी के चलते प्रशासन को भारी पुलिस बल लगाकर मुहर्रम का जुलूस निकलवाना पड़ता है। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एहतियातन उदय प्रताप सिंह को उनके घर में ही बीते कुछ साल से नजरबंद करती आ रही है। गत दिनों प्रतापगढ़ में हुई पीस कमेटी की मीटिंग में डीएम और एसपी ने सांप्रदायिक तनाव न बढ़ाने के लिए अपील की। उसी क्रम में सोमवार तड़के एसडीएम और सीओ बड़ी संख्या में फोर्स के साथ भदरी कोठी पहुंचे और वहां उदय प्रताप सिंह को नजरबंद कर लिया। इस बार उदय प्रताप को तीन दिनों के लिए नजरबंद रखने की जानकारी प्रशासन की ओर से दी गई है।
सालों पहले मरे बंदर की बरसी मनाने को भंडारा करना चाह रहे थे बड़े राजा
कुंडा के सीओ अजीत सिंह ने बताया कि उदय प्रताप सिंह और उनके समर्थक शेखपुर इलाके में मुहर्रम जुलूस मार्ग पर सालों पहले एक बंदर की बरसी मनाने को सामुदायिक भोज यानी भंडारे के आयोजन की कोशिश करते हैं जिससे सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनती है। मरे हुए बंदर की बरसी मनाने के पीछे हिंदू आस्था से जुड़ी वजहें हैं। सोमवार को कुंडा पुलिस प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई के क्रम में बड़े राजा यानी उदय प्रताप सिंह के साथ ही उनके एक दर्जन समर्थकों को भी नजरबंद कर दिया गया है। सभी के घरों में पर प्रशासन की ओर से हाउस अरेस्ट संबंधी नोटिस चस्पा कर दी गई है। बड़े राजा और उनके अन्य नजरबंद समर्थकों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने को सभी के घरों के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया ताकि मुहर्रम तक कोई अप्रिय वारदात न हो और इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे।
कार्रवाई पर बोले बड़े राजा – जो मुसलमानों का विरोध करे, उसे गिरफ्तार कर लो
यूपी के प्रतापगढ़ में प्रशासन ने नजरबंदी की यह कार्रवाई शेखपुर इलाके में ताजिया के जुलूस के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की है। राजा उदय प्रताप सिंह को तीन दिन के लिए भदरी महल में नजरबंद कर गेट पर भारी फोर्स लगा दी गई है। प्रशासन ने यह कार्रवाई मोहर्रम के चलते की है। यह कार्रवाई सोमवार को भोर में पांच बजे की गई। इस कार्रवाई पर बड़े राजा के रूप में इलाके में मशहूर राजा उदय प्रताप सिंह ने कहा कि जो मुसलमानों का विरोध करे, उसे गिरफ्तार कर लो। नजरबंद किए जाने के बाद उदय प्रताप सिंह ने आगे कहा कि यहां की समस्या का समाधान प्रशासन ने निकाल लिया है कि जो मुसलमानों का विरोध करे उसको अरेस्ट कर लो जैसे कि हमको सुबह से किए हुए हैं। प्रशासन ने हिंदुओं का बहुत सालों से चलता आ रहा भंडारा शेखपुर में नई प्रथा बताकर बंद कर दिया। हालांकि मझिलगांव में सड़क के आर-पार मुसलमानों के नए सिरे से गेट लगाने पर रोक नहीं लगा रहे हैं और उसके नीचे से हिंदुओं को भी जाना पड़ता है।
चुनाव से दूर रहते हैं ठाकुरों के नेता राजा भैया के पिता उदय प्रताप
बता दें कि राजा भैया ठाकुरों के नेता मानें जाते हैं और अपने बाहुबल से अब तक वह लगातार विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं। अब उन्होंने अपनी पार्टी भी बना ली है। उसका नाम लोकसत्ता दल (लोकतांत्रिक) रखा है। इसी क्रम में खास बात यह है कि उनके पिता उदय प्रताप सिंह ने कभी भी उनके यानी राजा भैया के लिए वोट नहीं मांगा और ना ही उनका चुनाव प्रचार करने गए। इस बारे में उदय प्रताप सिंह कई बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि उन्हें किसी के आगे हाथ जोड़ना पसंद नहीं है इसीलिए वो चुनाव से दूर रहते हैं।