सीबीएसई की तर्ज पर झारखंड में खुलेंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल
बोकारोः सीबीएसई की तर्ज पर इंग्लिश मीडियम- झारखंड के शिक्षा मंत्री ने राज्य में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक नया प्रयोग किया है. जिसकी शुरुआत उन्होंने बोकारो से की है.
बोकारो में शिक्षा मंत्री ने आदर्श विद्यालय की आधारशिला रखी.
इस मौके पर उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सीबीएसई की तर्ज पर इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल रही है.
जिससे यहां के छात्र-छात्राओं को एक अलग पहचान मिलेगी.
राज्य भर में खुलेंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल
झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री ने यह दावा किया है की यह स्कूल बोकारो झारखंड में यह पहला स्कूल है.
और भी कई स्कूल झारखंड में जल्द से जल्द खोले जायेंगे.
बोकारो के चास में रामरुद्रा हाई स्कूल में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई की तर्ज पर इंग्लिश मीडियम शिक्षा मॉडल आदर्श विद्यालय के नाम से उद्घाटन किया है.
बोकारो में बनने वाले आदर्श विद्यालय की लागत लगभग 6 करोड़ बताई गई है.
शिक्षा मंत्री ने यह दावा किया है कि आने वाले समय में बोकारो के लोग अपने बच्चों का नाम प्राइवेट स्कूलों से कटा कर झारखंड सरकार के द्वारा संचालित आदर्श विद्यालय में कराएंगे.
समय पर काम पूरा करने के लिए बिल्डर को चेताया
मंत्री ने काम करने वाले बिल्डर अधिकारियों, शिक्षकों को चेताते हुवे कहा है.
कि झारखंड सरकार इस बार शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी समझौता नहीं करेगी.
स्कूल के भवन निर्माण की क्वालिटी हो या बच्चों के भविष्य की बात हो कोई समझौता नहीं होगा.
सरकार के शिक्षा मंत्री के साथ इस कार्यक्रम में बोकारो विधायक भी उपस्थित थे.
मंत्री ने सरकार के द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में किस तरफ आगे बढ़ाया जा रहा है
और क्या-क्या फायदे दिए जा रहे हैं इसकी जानकारी दी.
शिक्षा मंत्री ने आज भी राम रुद्रा प्लस टू हाई स्कूल में कहा कि टॉपर छात्रों-छात्राओं को सरकार अल्टो कार देगी.
झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री की मानें तो शिक्षा के क्षेत्र में जो भी अड़चनें हैं.
उसे झाड़ू से बाहर कर साफ कर देंगे जो आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र और शिक्षा के मॉडल के नाम से जाना जाएगा.
भाषा विवाद का समाधान और स्थानीय नीति बनाने की मांग को लकर आजसू का मशाल जुलूस