RAMGARH: रामगढ़ उपचुनाव के लिए यूपीए ने बजरंग महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. बजरंग महतो पूर्व विधायक ममता देवी के पति हैं. उम्मीदवार के नाम की घोषणा रांची स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुई. इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मौजूद रहे। मंत्री आलमगीर आलम ने बजरंग महतो के नाम की घोषणा करते हुए यूपीए की जीत का दावा किया है.

रामगढ़ में यूपीए उम्मीदवार की होगी जीत: आलमगीर
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बजरंग महतो की जीत का दावा करते हुए कहा कि यह सीट पहले से ही यूपीए की है और क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्णय किसी भी परिस्थिति में सर्वमान्य होता है। कांग्रेस में किसी भी तरह के विवाद के लिए कोई जगह नहीं है.
‘झारखंड की भावनाओं के अनुरुप होगी स्थानीय नीति’
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 27 फरवरी को झारखंड विधानसभा का बजट सत्र होगा. उसमें नियोजन संबंधी बातों को रखा जाएगा. इस बार ऐसी नीति बनाई जाएगी जिसे राज्यपाल या कोई भी वापस रद्द नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ कांग्रेस खड़ी है. सरकार जल्द ही सभी पहलुओं पर विचार कर समाधान निकालेगी.
‘युवाओं के साथ खड़ी है कांग्रेस, जरुरत पड़ी तो छात्रों के साथ देंगे धरना’

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि छात्रों के साथ कांग्रेस खड़ी है. मुख्यमंत्री ने विधानसभा के बजट सत्र से पहले नियोजन नीति पर सरकार के स्टैंड को साफ करने का आश्वासन दिया है. जल्द ही छात्रों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़ेगी तो छात्रों के साथ वे सड़कों पर भी उतरेंगी.