Bihar Jharkhand News

उपेंद्र कुशवाहा बोले : JDU को कमजोर कर रही है RJD

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

PATNA : जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने आरजेडी पर जेडीयू को कमजोर करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि पूरी सत्ता एक परिवार तक सिमट कर रह गई है. यह बातें उन्होंने आज पटना में आयोजित जगदेव प्रसाद जयंती को संबोधित करते हुए कही. आरजेडी पर हमलावर स्वर में उन्होंने नीतीश कुमार को भी संभल जाने की सलाह दी. उन्होंने गंगा के उद्गम और शंकर भगवान की जटा में सिमटने की उपमा देते हुए कहा कि जिस तरह से गंगा शंकर की जटा में फंस कर रह गई कहीं आप भी फंस कर ना रह जाएं.

‘पहले 10 फीसदी वाले शोषक कोई और थे और आज कोई और हैं’


जगदेव प्रसाद की जयंती पर उनके आदर्शों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जगदेव बाबू जिन 10 प्रतिशत शोषकों का जिक्र करते थे वो कोई और थे और आज जो 10 प्रतिशत शोषक कोई और हैं. उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पिछले 32 वर्षों से शासन में हैं. आरजेडी कहती है कि सभी चिंता उनपर छोड़ दें लेकिन उन्हें किसी की भी चिंता नहीं है.


उपेंद्र कुशवाहा: ‘जिन्होंने नीतीश को मजबूती दी वो आज सहमे हुए हैं’


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिन्होंने नीतीश कुमार को मजबूती दी है वो आज सहमे हुए हैं. नीतीश कुमार को हमलोग ताकत देना चाहते है , लेकिन हम लोग संशकित है, राजद के साथ क्या डील हुई है वो बताए, क्यों राजद के लोग नीतीशजी को मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते है.

‘जनता जिसे ताकत देती है वो सत्ता में होते हैं’


नीतीश कुमार को ताकत दिए, लवकुश, अतिपिछड़ा ,

अल्पसंख्यक सहित अलग अलग समुदाय के लोगों ने ताकत दिया है.

नीतीश कुमार जी बता दीजिये क्या डील हुई थी , आप बता देंगे

उसके मुताबिक हमलोग एक्शन लेंगे. जो हुआ है बता दीजिए,

नहीं तो हम लोग अपने मुताबिक एक्शन लेंगे.

महात्मा फुले समता परिषद के बैनर तले

उपेंद्र कुशवाहा ने मनाई जगदेव प्रसाद की जयंती

उपेंद्र कुशवाहा ने महात्मा फुले समता परिषद के बैनर तले

जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई. उन्होंने कहा कि जडीयू ने उन्हें जयंती मनाने से रोका गया. वहीं उन्होंने नीतीश कुमार से जेडीयू की मजबूती के लिए कदम उठाने की अपनी बात दोहराई.
रिपोर्टः राजीव कमल

Recent Posts

Follow Us