
रांची: मोरहाबादी दुकानदार संघ की ओर से विजय जुलूस निकाला गया. मोरहाबादी से हटाए गए फुटपाथ दुकानदारों के लिए छह माह में वेंडिंग जोन बनाने का निर्देश हाईकोर्ट ने दिया है. इस निर्णय के बाद दुकानदान संघ ने विजय जुलूस निकाला. पिछले साल गैंगवार की घटना के बाद मोरहाबादी से फुटपाथ दुकानदारों को हटाया गया था.दुकानदारों को हटाने के बाद एक दूसरे लोकेशन में जगह उपलब्ध कराई गई थी.
ज्ञात हो मोरहाबादी के करीब 200 फुटपाथ दुकानदारों की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की अदालत ने यह निर्देश दिया है.
इस दौरन अदालत ने कहा है कि इसके पहले भी इस मामले में सरकार को एक साल में वेडिंग जोन बनाकर वेडिंग लाइसेंसधारी दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक वेंडिंग जोन तैयार नहीं किया जा सका है. इसलिए वेडिंग जोन के लिए छह माह से अधिक समय नहीं दिया जा सकता.