बिहार के 6 जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, वज्रपात का भी अलर्ट

बिहार के 6 जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, वज्रपात का भी अलर्ट

पटना : बिहार में एक बार फिर से मॉनसून ने दस्तक दे दिया है। राज्य में दो तीनों में खूब बारिश देखने को मिली है। सूबे में आज यानी सोमवार को भी मॉनसून सक्रिय रहने वाला है। दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश के संकेत हैं। पटना मौसम विभाग के अनुसार, आज दक्षिण बिहार के ही कई जिलों में मूसलाधार वर्षा की भी संभावना है। दक्षिण बिहार के छह जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

आपको बता दें कि इन छह जिलों में रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद के कुछ-कुछ स्थानों पर बहुत ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी दी गई है जबकि गया, नवादा और अरवल में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है। राजधानी पटना और उसके आसपास के जिलों में भी मानसून सक्रिय रहेगा। रुक-रुककर वर्षा होने की संभावना है।

यह भी देखें :

दक्षिण बिहार के 19 जिलों में सक्रिय रहेगा मानसून

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, मानसून की अक्षीय रेखा समुद्र तल पर गंगीय पश्चिम बंगाल के गहरे दबाव के केंद्र से दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है। इसके चलते आज दक्षिण बिहार के 19 जिलों में मानसून सक्रिय रहने का पूर्वानुमान है। सभी जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की जा सकती है। उत्तर बिहार के सारण, वैशाली और गोपालगंज में भी हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है। उत्तर बिहार के ही अन्य जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है। तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़े : मौसम विभाग का अलर्ट, इस दिन से गरज-चमक के साथ Bihar में होगी बारिश

Share with family and friends: