Sunday, July 20, 2025

Related Posts

हमारे चेहरे की मुस्कान बता रही राज्यपाल से क्या बात हुई-कहकशां कमाल

[iprd_ads count="2"]

Ranchi लम्बे अर्से से संघर्षरत सातवीं जेपीएससी के अभ्यर्थियों को राज्यपाल ने मिलने का समय दिया. अभ्यर्थियों ने राज्यपाल से मिलकर अपनी पीड़ा को रखा और इंसाफ की गुहार लगाई.

आन्दोलन का चेहरा बन कर उभरी कहकशां कमाल ने राज्यपाल से मिलकर लौटने के बाद कहा कि हमारी चेहरे की मुस्कान बता रही है कि राज्यपाल से हमारी क्या बात हुई.

अभ्यर्थी काफी उत्साहित दिखें. अभ्यर्थियों का कहना था कि राज्यपाल ने हमारी बातों को काफी ध्यान से सुना, हमारी ओर से प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों को भी गंभीरता से देखा. दस्तावेजों का अध्यन और हमारी बातों को गौर से सुनने के बाद राज्यपाल ने इस मामले में इंसाफ आश्वासन दिया. लेकिन, राज्यपाल ने किसी समय सीमा को तय नहीं किया.

भाजपा की गलतियों का खामियाजा अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है-राजद 

इस बीच हेमंत सरकार की सहयोगी राजद के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी सरकार के साथ है. भाजपा के समय ही जेपीएससी की गलत बुनियाद पड़ी है. इसका  खामियाजा अभ्यर्थियों को उठाना पड़ रहा है.

जेपीएससी अभ्यर्थियों के बने कई गुट

जेपीएससी अभ्यर्थियों की एक गुट ने कहा है कि लोहरदगा, लातेहार और साहिबगंज के बाद गुमला में भी परीक्षा में अनियमितता की गई है. अभ्यर्थियों का कहना था कि परीक्षा लेने वाली प्राइवेट कंपनी भी सवालों के घेरे में है.  आखिर बिहार में ब्लैक लिस्टेड कंपनी को झारखंड में काम कैसे दिया गया.