पति ने खाना फेंक दिया, तो पत्नी ने 4 साल के बेटे के सामने लगा ली फांसी

पति ने खाना फेंक दिया, तो पत्नी ने 4 साल के बेटे के सामने लगा ली फांसी

रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी गोलचक्कर के पास रहने वाली विवाहिता प्रीति कुमारी (25) ने सोमवार रात 11 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार, प्रीति ने सोमवार रात को पति को खाना दिया था और उसने खाना फेंक दिया था।

इस बात से वह नाराज थी। घटना के समय पति हरेंद्र यादव सो रहा था। चार साल के बेटा जगा हुआ था, उसने मां को फंदा लगाते हुए देखा।

जेठ गुड्डू यादव ने बताया कि सोमवार रात प्रीति ने सभी को खोना दिया। इसके बाद सास से कहा कि वह गेट बंद कर सोने जा रही है।

फिर कमरे में जाकर फंदे से लटक गई। इधर, घटना की सूचना पर धुर्वा थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया।

पुलिस ने प्रीति के परिजनों को सूचना दी है कि उसने फांसी लगा ली है। उनके रांची पहुंचने और बयान दर्ज होने के बाद ही बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Share with family and friends: