रांची. नववर्ष के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. सभी एसपी को पार्क, फॉल सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था करने को कहा गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार आम लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है.
भीड़-भाड़ वाले। इलाके में पुलिस की गश्त विशेष रूप से की जायेगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ जांच के लिए विशेष रूप से निर्देश दिया गया है.
जिलों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा, ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो. सभी रेंज डीआइजी को निर्देश दिया गया है कि वे सुरक्षा को लेकर अपने कार्य क्षेत्र के अधीन आने वाले एसएसपी और एसपी को आवश्यक निर्देश देंगे.