कटिहार : नवरात्रि के समापन के बाद आज मां का विदाई वेला है. इस विदाई वेला को अलग-अलग ढंग से देशभर में विजयदशमी के तौर पर मनाया जा रहा है. असत्य पर सत्य की जीत के रूप में भी दशहरा को देशभर में मनाए जाने की परंपरा है.
कटिहार के बंगाली बहुल ग्रीनशॉप पाड़ा में मां दुर्गा के विदाई वेला को कुछ खास परंपरा के साथ मनाया जाता है. जहां महिलाएं एक-दूसरे के सिंदूर लगाकर सिंदूर खेला. वहीं मां दुर्गा को बेटी मानकर मिठाई खिलाकर अगले वर्ष जल्द आने की वादा की. महिलाओं ने सुहाग की रक्षा के लिए मन्नत मांगी. विसर्जन से जुड़े इस खास परंपरा पर महिलाओं ने मां की महिमा बताई.
रिपोर्ट : श्याम