Hazaribagh: जिले के इमली कोठी स्थित नीजि अस्पताल में प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। जिसके बाद देर रात अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ। मृतका की पहचान खुशबू कुमारी, निवासी- सीकरी गांव, केरेडारी प्रखंड के रूप में हुई है।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोपः
परिजनों का कहना है कि खुशबू की तबीयत ऑपरेशन के बाद बिगड़ गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने समय पर उचित इलाज नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही से ही महिला की मौत हुई। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
अस्पताल प्रबंधन ने दी सफाईः
वहीं, अस्पताल प्रबंधक जया सिंह ने आरोपों से इंकार किया। उन्होंने कहा कि मृतका की हालत पहले से गंभीर थी और यह बात परिजनों को पहले ही बता दी गई थी। सभी चिकित्सीय प्रक्रियाओं की जानकारी परिवार को दी गई थी और उनकी सहमति के बाद ही ऑपरेशन किया गया।
पुलिस ने संभाली स्थितिः
घटना की सूचना मिलते ही बड़ा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि परिजनों से लिखित आवेदन मिला है और अगर औपचारिक शिकायत दर्ज होती है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सुबह दोनों पक्षों में सुलहः
रातभर तनावपूर्ण माहौल के बाद सुबह दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह हो गई। हालांकि, परिजन अब भी अस्पताल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मामला जांच के घेरे मेंः
स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि यह मामला गंभीर है और चिकित्सा लापरवाही के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। यदि दोष सिद्ध होते हैं, तो संबंधित चिकित्सकों और प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights




































