महिला वोटर्स साबित होंगी तुरूप का पत्ता ! एक्जिट पोल से एनडीए में खुशी की लहर तो महागठबंधन को अभी भी आस
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण के मतदान में बंपर वोटिंग ने एक नया इतिहास रचा है। वहीं दूसरे तरफ दोनों दल इसका फायदो अपने लिये बता कर खुश भी हो रहें हैं लेकिन विभिन्न स्रोत से जारी आँकड़ों में जहाँ एनडीए को बढत और सरकार बनने की संभावना दिख रही है वहीं महागठबंधन अभी भी आशान्वित है।

मोदी, शाह और नीतीश की तिकड़ी रही हिट
विधानसभा चुनाव में एनडीए के द्वारा हर संभव जीत का प्रयास किया गया और वोटर्स को गोलबंद करने के लिये जंगलराज से लेकर लालू परिवार को मुख्य मुद्दा बनाया गया है। इसमें पीएम मोदी,अमित शाह और नीतीश की रणनीति का ही असर लगता दिख रहा है।
महागठबंधन अब भी आशान्वित
वहीं एक्जिट पोल की संभावनाओं के इतर गठबंधन अभी भी आशान्वित है और उन्हें लगता का साईलेंट वोटर्स इस बार भी कुछ कमाल दिखायेंगे। पिछले आँकड़ों पर गौर करे तो तमाम सर्वेक्षण के बाबजूद कई राज्यों में इसके उलट फैसले ने सबको चौका दिया था और इसलिये विपक्ष अभी भी 14 नवंबर के परिणाम के प्रति आशान्वित है।
महिलाओं को रिझाने में पक्ष-विपक्ष दोनों ने किया प्रयास
दरअसल लगभग साढें सात करोड़ जनसंख्या बाले बिहार में इस बार वोटर्स ने रिकार्ड तोड़ मतदान किया है। इसका एक कारण छठ में गांव लौटे प्रवासियों की भूमिका भी हो सकती। बिहार चुनाव में 62.8 % पुरुष तो 71.6% महिलाओ ने वोट मतदान किया। मतलब 9 प्रतिशत ज्यादा महिलाओं ने वोट दिया और इस चुनाव में यही निर्णायक साबित होंगी।
एनडीए से लेकर महागठबंधन ने किये थे लोक लुभावन वायदे
चुनाव से पहले जहां नीतीश सरकार ने झोली भर-भऱ के घोषणायें की और महिलाओं और जीविका दीदियों के लिये कई घोषणायें की वहीं महागठबंधन के द्वारा भी वायदों की झड़ी लगा दी गई। तेजस्वी यादव ने भी महिलाओं को रिझाने के लिये कई घोषणायें कर महिलआओं को अपने पक्ष में लामबंद करने की कोशिश करी थी। अब महिलाओं ने वास्तव में किस पर अपना भरोसा जताया ये तो चुनाव परिणाम से ही साबित होगा।
ये भी पढ़े : Bihar Election 2025: इन बूथों पर दो दशक बाद हुई वोटिंग, दूसरे चरण में 68.79 प्रतिशत हुआ मतदान
Highlights




































