Taj देखने के लिए नहीं जाना पड़ेगा मुंबई, राज्य सरकार और टाटा के बीच हुआ एमओयू

Taj

Ranchi : आप मुंबई जाओ और होटल ताज (Taj) का दीदार ना करें ये हो नहीं सकता। झारखंड के लोग भी ताज होटल का दीदार करने के लिए मुंबई जाते हैं। पर अब यहां के लोगों को होटल का दीदार करने के लिए मुंबई नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि अब होटल ताज रांची आने वाला है। रांची के स्मार्ट सिटी परिसर में होटल ताज के लिए 6 एकड़ जमीन आवंटित कर दी गई है।

राजधानी रांची को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक होटल की सौगात मिलने वाली है। रांची में होटल ताज का निर्माण किया जाना है इसको लेकर आज झारखण्ड सरकार ने टाटा ग्रुप के साथ एमओयू साइन किया है। राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवासीय विभाग और द इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ है।

Taj : 400 करोड़ की लागत से बनेगी ताज

एमओयू के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री हफीजुल हसन मौजूद रहें। बता दें कि इस होटल में इंटरनेशनल लेवल की कई सुविधाएं मिलने वाली है। इस होटल का निर्माण 6 एकड़ जमीन पर की जाने वाली है जिसके लिए जमीन आवंटित की गई है। होटल के निर्माण में 400 करोड़ लागत आने वाली है। होटल का निर्माण कार्य लगभग 4 साल में पूरा हो जाएगा। इस होटल के बन जाने से करीब 300-400 लोगों को नौकरी मिलने वाली है।

 

Share with family and friends: