पटना : सेना में भर्ती के लिए मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में बवाल मच गया है.
इस योजना के विरोध में बक्सर में युवाओं ने ट्रेन पर पथराव किया है.
वहीं, मुजफ्फरपुर में भी सड़कों पर हंगामे की सूचना मिली है.
कई जगहों पर चक्काजाम की भी खबर हैं.
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे बड़ी संख्या में युवक
बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रैक पर हंगामा करने लगे.
यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और ट्रैक पर ही बैठ गए.
हंगामे के कारण जन शताब्दी एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक खड़ी रही.
इस दौरान पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव भी किया.
मुजफ्फरपुर में एनएच को जाम कर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर में भी सेना भर्ती के युवाओं ने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारी युवाओं ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास चक्कर चौक पर हंगामा किया. युवाओं ने चक्कर चौक पर आग जलाकर रोड जाम कर दिया. यहां से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर चक्कर मैदान स्थित है जहां सेना की बहाली होती है.
इसके अलावे चक्कर मैदान के पास गोबरसही चौक पर प्रदर्शन किया जा रहा है. सदर थाना के पास भगवानपुर गोलम्बर पर भी बड़ी संख्या में युवक जुटे हैं. वहां भी आग जलाकर एनएच 28 को जाम कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन उन्हें समझाने बुझाने में लगी है. मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. मौके पर कई थाना की पुलिस पहुंच कर समझने का प्रयास कर रही है. उग्र युवकों का बवाल के कारण लोग जाम में फंसे हुए हैं.
ये है इनकी मांगे
चार साल पूरे होने के बाद भले ही 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भर्ती कर लिया जाएगा लेकिन सवाल यह हो रहा है कि दसवीं या बारहवीं पास करके अग्निवीर बने 75 फीसदी युवाओं के पास चार साल बाद क्या विकल्प होगा? भले ही सरकार उन्हें करीब 12 लाख रुपये सेवा निधि देगी लेकिन उन्हें दूसरी नौकरी दिलवाने के लिए सरकार के पास क्या स्कीम है?
रिपोर्ट: शक्ति