फार्मा सेक्टर का सबसे बड़ा आईपीओ:IPO से पहले ग्लैंड फार्मा ने 70 एंकर निवेशकों से जुटाया 1,943 करोड़ रुपए

  • 70 एंकर निवेशकों को कंपनी ने 1.29 करोड़ शेयरों को 1,500 रुपए के मूल्य पर जारी किया
  • इसमें1,250 करोड़ रुपए का नया इश्यू होगा जबकि OFS में 3.48 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी

देश में अब तक के सबसे बड़े फार्मा इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ग्लैंड फार्मा को आईपीओ से पहले 1,943.86 करोड़ रुपए मिला है। यह पैसा 70 एंकर निवेशकों से मिला है। इसके एवज में कंपनी ने 1.29 करोड़ शेयरों को जारी किया। यह शेयर आईपीओ के तय मूल्य 1,500 रुपए पर जारी किया गया।

9 नवंबर से खुलेगा आईपीओ

बता दें कि आईपीओ 9 नवंबर से खुल रहा है। कंपनी ने इसके लिए 1,490 से 1,500 रुपए का भाव तय किया है। ग्लैंड फार्मा इंजेक्टेबल फोकस वाली कंपनी है। जिन एंकर निवेशकों ने पैसा लगाया है उसमें स्माल कैप वर्ल्ड फंड ने 6.62 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। इसके बाद गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर ने 5.32 पर्सेंट, नोमुरा ट्रस्ट एंड बैंकिंग ने 4.16 पर्सेंट, गोल्डमैन सैक्श ने 3.31, एक्सिस म्यूचुअल फंड ने 3.02 पर्सेंट, फ्रैंकलिन टेंपल्टन म्यूचुअल फंड ने 3.02 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है।

एसबीआई म्यूचुअल फंड, बिरला म्यूचुअल फंड ने भी ली हिस्सेदारी

इसी तरह देश के सबसे बड़े फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 3.02 पर्सेंट, आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने 2.84 पर्सेंट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने 2.84 पर्सेंट, निप्पोन इंडिया म्यूचुअल फंड ने 2.84 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। कोटक म्यूचुअल फंड ने 2.46 पर्सेंट, मोर्गन स्टेनली इंडिया ने 2.27 पर्सेंट, एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट ने 2.27 पर्सेंट, पायोनियर इन्वेस्टमेंट ने 1.89 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। इसी तरह एचडीएफसी लाइफ, मिरै म्यूचुअल फंड, फिडेलिटी फंड, कैनरा रोबैको, एचएसबीसी, इन्वेस्को और एलएंडटी म्यूचुअल फंड आदि ने हिस्सेदारी खरीदी है।

कंपनी 6,479 करोड़ रुपए जुटाएगी आईपीओ से

देश में फार्मा सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा ग्लैंड फार्मा का इश्यू 9 को खुलकर 11 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ के ऊपरी भाव यानी 1,500 रुपए के आधार पर कंपनी 6,479 करोड़ रुपए इससे जुटाएगी। IPO के लीड मैनेजर में सिटी, नोमुरा और कोटक महिंद्रा बैंक हैं।

Next Post

बिग बॉस 14:कविता कौशिक की री-एंट्री से पहले विंदू, काम्या, सुरभि और आरती के पेनल ने पूछे तीखे सवाल, एक्ट्रेस से नाराज नजर आए सलमान खान

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img