विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटन के खिलाफ दायर PIL पर 3 अगस्त को सुनवाई

रांची: झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कक्ष आवंटन करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 3 अगस्त की तारीख मुकर्रर की है।

गुरुवार को सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि मामले की जांच के लिए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित की गई विधायकों की कमिटी की रिपोर्ट अभी तक आयी नहीं है।

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की बेंच में इस जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। इस संबंध में अजय कुमार मोदी ने जनहित याचिका दाखिल की है और उनकी तरफ से अधिवक्ता नवीन कुमार ने पक्ष रखा।

बता दें कि झारखंड विधानसभा के भवन में मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए वर्ष 2021 में कमरा आवंटित किया गया था, जिसके बाद से यह मामला विवादों में है। इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से खूब राजनीति हुई थी।

Share with family and friends: