सहरसा : आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। यह सूची एक जुलाई 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर तैयार की गई है। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम दीपेश कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदाता सूची प्रकाशित की गई। जिलाधिकारी दीपेश ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिले में इस बार कुल 1566 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जो पिछले 1390 मतदान केंद्रों से 176 अधिक हैं। विधानसभा क्षेत्रवार विवरण के अनुसार सोनवर्षा में 358, सहरसा में 437, सिमरी बख्तियारपुर में 410 तथा महिषी में 361 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के पात्र होंगे
पुनरीक्षित मतदाता सूची के अनुसार, जिले में कुल 1260078 मतदाता हैं, जिनमें 660415 पुरुष, 599638 महिलाएं और 25 थर्ड जेंडर शामिल हैं। जबकि 30 जुलाई 2025 तक कुल 1,31,596 फार्म अस्वीकृत कर दिए गए हैं। एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के पात्र होंगे। दावा एवं आपत्ति दर्ज करने की अवधि एक अगस्त से एक सितंबर 2025 तक तय की गई है, जबकि अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को होगा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 और नाम हटाने या सुधार के लिए प्रपत्र-7 और स्थान परिवर्तन के लिए प्रपत्र-8 भरकर संबंधित बीएलओ या निर्वाची पदाधिकारी को जमा करना होगा।
यह भी देखें :
DM ने स्पष्ट किया कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए
डीएम ने स्पष्ट किया कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए, इसके लिए व्यापक जनजागरूकता चलाई जाएगी। संबंधित बीएलओ को घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने तथा लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया है। राजनीतिक दलों को भी मतदाता सूची की प्रति प्रदान कर दी गई है, जिससे वे भी त्रुटियों की पहचान कर समय रहते संशोधन करवा सकें। आगामी चुनाव को पारदर्शी और समावेशी बनाने की दिशा में यह पहल एक अहम कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़े : Breaking : चुनाव आयोग ने सभी दल के नेताओं को बुलाया कार्यालय
Highlights