नालंदा : नालंदा जिले के बिहारशरीफ में आज दो दिवसीय महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान महिला आयोग के अध्यक्ष सौम्या देवी ने कहा कि जो महिला से जुड़ी पुरानी केस है उसे निपटारा करने आए है। उन्होंने कहा कि आज जो मामला का समझौता कर निपटारा हो जाएगा। उसे आज ही समाप्त कर दिया जाएगा और जो शेष बचेगा उसे अगले सुनवाई करते हुए आगे की कारवाई की जाएगी।
रजनीश किरण की रिपोर्ट