Friday, August 1, 2025

Related Posts

2 अलग-अलग घटना में एक छात्र समेत 2 की मौत

औरंगाबाद : औरंगाबाद में जहां एक तरफ दशहरा पूजा को लेकर उत्साह का माहौल दिख रहा है। वहीं दूसरे तरफ कई गांवों में मातम पसर गया है। आज अहले ही सुबह अनियंत्रित वाहन और वज्रपात के चपेट में आने से एक छात्र समेत दो की मौत हो गई है। वहीं एक छात्र घायल हो गया है। पहली घटना मदनपुर थाना की है जहां ट्यूशन पढ़ने जा रहे दो बच्चों को एक अनियंत्रित कार ने रौंद दिया है। जिसे इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा खतरे से बाहर बताया जा रहा है। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के घोरहत मोड के समीप है। तेज रफ्तार से आ रही कार ने सड़क किनारे से होकर पैदल अपने ट्यूशन जा रहे बच्चों को रौंद दिया।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजनों ने घायल बच्चों को एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने जांचों उपरांत एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरा बच्चा खतरे से बाहर बताया जा रहा है। मृत किशोर की पहचान घोरहत गांव निवासी प्रमोद राम के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच बच्चे की शव को अपने कब्जे में लेते हुए औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है।

यह भी देखें :

वहीं दूसरी घटना है नवीनगर थाना क्षेत्र के दानी बिगहा गांव की है। जहां बकरी चराने के दौरान एक महिला वज्रपात की चपेट में आ गई जिसके कारण मौके पर मौत हो गई। मृत महिला की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के दानी बिगहा गांव निवासी लखन चौहान के 62 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही नवीनगर की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद में अंतिम परीक्षण करवा कर शव परिजन को सौंप दिया है और आगे की प्रक्रिया में जुट गई है। बता दें कि इन दोनों घटनाओं के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों गांव में सन्नाटा पसर गया है। मृतिका के पुत्र ने बताया कि मेरी मां बकरी चराने के लिए बधार में गई हुई थी और हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ। जिसके चपेट में वह आ गई, जिसके कारण मेरी मां की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़े : VIRAL GIRLS ने स्मार्ट मीटर को लेकर सुरीली तान से लगाई सरकार से गुहार

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe