Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

अवैध हथियार के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार

मधुबनी : मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम द्वारा खजौली थाना को प्राप्त सूचना के आधार पर विशेष कार्य बल, बिहार पटना की टीम और स्थानीय थाना के सहयोग से हथियार तस्कर राजीव सिंह उर्फ राजु खजौली नेपाल से हथियार लेकर आया है। इनरवा गांव के बिहारी बांध क्रॉसिंग के पास किसी व्यक्ति को बेचने वाला है।

अवैध हथियार के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार

गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से भारी मात्रा में अवैध सामान पुलिस ने किया है बरामद – SP

एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि खजौली थाना द्वारा इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सशरत्र बल, महाल चौकिदार व विशेष कार्य बल, बिहार पटना के टीम के साथ खजौली थाना अन्तर्गत इनरवा गांव के बिहारी बांध स्थित रेलवे क्रॉसिंग से करीब 50 मीटर पुरब बगीचा के पास पहुंचा तो देखा कि दो व्यक्ति दो मोटरसाईकिल को रोककर सड़क के किनारे कुछ बातचीत कर रहे हैं। उनके पास एक उजले रंग का पलास्टिक का झोला भी है। जैसे ही दोनों व्यक्ति पुलिस बल को देखा तो झोला लेकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पुछने पर अपना नाम मो. हन्नान और राजीव सिंह उर्फ राजु बताया गया। दोनों के पास से पुलिस ने दो देशी पिस्टल, 69 जिंदा कारतूस, एक कार्बाइन, पांच मैगजीन, दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किया है।

यह भी पढ़े : भोजपुर पुलिस को बड़ी उपलब्धि, अवैध हथियार के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

अमर कुमार की रिपोर्ट