पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के आलमगंज थाना अंतर्गत रहने वाले हथियार तस्कर सप्लायर को प्रशासन के वरीय अधिकारी के निर्देश पर छापेमारी के दौरान 765 एमएम के 40 गोली, तीन मोबाइल के साथ तीन अपराधी को पकड़ लिया। यह जानकारी पटना सिटी क्षेत्र के एएसपी अतुलेश झा के द्धारा दिया गया है। एएसपी ने कहा कि यह तीनों हथियार तस्करी का काम करते है।
वहीं पूछताछ किया गया है जिसमें जो लोग भी संलिप्त हैं उनकी भी जल्द गिरफ्तारी होगी। इन अपराधियों के द्वारा काफी दिनों से इस तरह का काम किया जाता रहा है। गुप्त सूचना मिली कि यह लोग सौदा तय कर रहे हैं। इस आधार पर छापेमारी किया गया। जिसमें इन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया प्रशासन के लिए बड़ी उपलब्धि है।
यह भी पढ़े : गुप्त सूचना पर छापेमारी, अवैध सामान के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
यह भी देखें :
उमेश चौबे की रिपोर्ट