अंतरास्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में 3 दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस ‘नेल्स्कॉन-2023 का आयोजन

नालंदा : नालंदा जिले के अंतरास्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस ‘नेल्स्कॉन-2023 आयोजित किया गया है। जहां देशभर के करीब 12 सौ से ज्यादा अर्थोपेडिक डॉक्टर शामिल हुए हैं। इस दौरान आर्थोपेडिक डॉक्टर अमरदीप नरायन ने कहा कि बुजुर्गों में हड्डी टूटना काफी आम हो गया है। ऐसे मे इस उम्र में हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। लेकिन कई बार इलाज कराने के बाद भी समस्या दूर नहीं होती। सर्जरी के बाद भी कई समस्या सामने आती है। इसी को देखते हुए बताया कि केशव नैलिंग से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। आर्डिनरी नैलिंग लूज हो जाता है। जबकि केशव नेल (टूटे हुए हड्डी को जोड़ने वाला रॉड) डालने से यह लंबे वक्त तक स्थायी निवारण देता है।

रजनीश किरण की रिपोर्ट

Share with family and friends: