डिजिटल डेस्क : यूपी के मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसे में 3 मजदूरों की मौत। यूपी के मुरादाबाद में रविवार को दर्दनाक हादसे की सूचना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के रामपुर हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
इसमें 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 7 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जोया की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने सड़क पर किनारे खड़े खराब डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी।
उसी से यह हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
गुरुग्राम से लखीमपुर जा रहे थे मजदूर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए सभी मजदूर यूपी के ही लखीमपुर खीरी के निवासी बताए गए हैं। ये सभी दिल्ली के पास हरियाणा के गुरुग्राम में मजदूरी करने के लिए गए थे।
अवकाश मिलने पर ये सभी लखीमपुर खीरी स्थित अपने गांव को लौट रहे थे। तभी हादसा हुआ। घायलों का उपचार शहर के कासमास अस्पताल में चल रहा है।
इस हादसे में मौके पर ही दम तोड़ने वाले मजदूरों की शिनाख्त शंभू, अशोक और लवकुश के तौर पर हुई है। घायलों की पहचान चेतराम, रमेश, राम लखन, मोहित, शांति देवी और देवी के रूप में हुई है। इन सभी की हालत संगीन बताई गई है।

मुरादाबाद के रामपुर हाईवे पर ऐसे हुआ हादसा…
बताया जा रहा है कि यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी के थाना इशा नगर के गांव चौरा निवासी शंभू, अशोक और थाना एरा अंतर्गत गांव मिठौनी निवासी लव कुश आसपास के 22 लोगों के साथ गुरुग्राम में मजदूरी करते थे।
सभी लोग हरियाणा के गुरुग्राम से एक डीसीएम में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही रविवार को सुबह डीसीएम कटघर क्षेत्र के रामपुर हाइवे स्थित कल्याण नगर पुलिया के पास पहुंची तो वह बंद हो गई।

डीसीएम के चालक ने मजदूरों से डीसीएम में धक्का लगाने के लिए कहा। उसके बाद 10 मजदूर डीसीएम के आगे खड़े होकर पीछे की तरफ धक्का लगने लगे। तभी जोया की तरफ से आए एक ट्रक ने पीछे से डीसीएम में टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद डीसीएम आगे की तरफ दौड़ी तो आगे खड़े होकर धक्का लग रहे सभी 10 मजदूर कुचले गए।
Highlights