रांची: रांची डेंगू के 40 नये मरीज मिले, 35 पूर्वी सिंहभूम के रांची में डेंगू के 40 नये मरीज मिले हैं, जिसमें पूर्वी सिंहभूम के 35 शामिल हैं.
इसके अलावा खूंटी का एक मरीज और दुमका के चार मरीज भी डेंगू से पीड़ित पाये गये हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार को 148 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें सबसे ज्यादा जांच पूर्वी सिंहभूम में 109 संदिग्ध की हुई थी.