Tuesday, October 21, 2025
Loading Live TV...

Latest News

जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गहन छापेमारी महाअभियान, 2110 लीटर अवैध देशी शराब नष्ट

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गहन छापेमारी महाअभियान, 2110 लीटर अवैध देशी शराब नष्ट सारण (मशरख) : जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में सारण जिला के मशरख प्रखंड में विभिन्न स्थलों पर मद्य निषेध के सख्ती से अनुपालन को लेकर गहन महा छापेमारी अभियान चलाया गया। यह महाअभियान मद्य निषेध विभाग, मशरख थाना एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के सैकड़ों लोगों के सहयोग से चलाया गया। इसमें ड्रोन कैमरे के सहयोग से भी कार्रवाई की गई।शराब विनष्टीकरण और कारोबारी का घर सील करने की हुई कार्रवाई मशरख के बड़की मुशहरी पश्चिम टोला,...

काली पूजा में फायरिंग और मारपीट से मचा हड़कंप, पूर्व जिप सदस्य गिरफ्तार

Dhanbad: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खड़ाकबाड़ में आयोजित काली पूजा उत्सव के दौरान मंगलवार की रात अचानक फायरिंग और मारपीट की घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया। जानकारी के अनुसार पूर्व जिला परिषद सदस्य अब्दुल मन्नान और उनके बेटे अब्दुल रहमान और साले मुशर्रफ आलम उर्फ शेरू ने पूजा पंडाल में पिस्टल लहराते हुए हवाई फायरिंग की जिससे भगदड़ मच गई। फायरिंग आरोपी पूर्व जिप सदस्य गिरफ्तारः घटना के दौरान चार लोग घायल हो गए, जिनका इलाज एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) में चल रहा है। बताया जाता है कि जब पूजा कमेटी के सदस्यों ने इन लोगों को हथियार लहराने से...

संजय झा का राहुल गांधी और महागठबंधन पर बड़ा हमला, बोले- हर मामले में महागठबंधन से एनडीए आगे है

संजय झा का राहुल गांधी और महागठबंधन पर बड़ा हमला , बोले- हर मामले में महागठबंधन से एनडीए आगे है पटना : जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पॉलिटिकल टूरिस्ट है आते हैं और चुनाव के समय में घूम कर चले जाते हैं। वहीं राहुल गांधी के वोट अधिकार और वोट चोरी वाले बयान पर कहा अब इसका वे जिक्र नहीं करते हैं। उनको मालूम है कि अब ये मुद्दा खत्म हो चुका है।महागठबंधन में सीट बंटबारे पर कसा तंज वहीं महागठबंधन में सीट बंटवारे पर मचे...

CBI की छापेमारी में 5 करोड़ कैश, बड़ी मात्रा में सोना और हथियार बरामद, 8 लाख रिश्वत मामले में बुरे फंसे पंजाब के DIG

Desk. पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और डीआईजी (रोपड़ रेंज) हरचरण सिंह भुल्लर को CBI द्वारा रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार करने के बाद अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। भुल्लर पर 8 लाख रुपये रिश्वत मांगने और स्वीकार करने का गंभीर आरोप है।

CBI की छापेमारी में बड़ा खुलासा

गुरुवार को सीबीआई ने चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित डीआईजी भुल्लर के आवास पर छापेमारी की। इस दौरान उनके घर से 5 करोड़ नकद, 1.5 किलो सोना, 22 लग्जरी घड़ियां, दो लग्जरी कारों की चाबियां, 40 लीटर विदेशी शराब, डबल बैरल बंदूक, पिस्तौल, रिवॉल्वर और एयरगन, भारी मात्रा में गोला-बारूद और अचल संपत्तियों के दस्तावेज और लॉकर की चाबियां मिली।

इस बरामदगी से यह मामला सिर्फ रिश्वत तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि अब आय से अधिक संपत्ति और अन्य आपराधिक धाराओं में भी जांच की संभावना बन गई है। इस पूरे मामले की शुरुआत मंडी गोबिंदगढ़, फतेहगढ़ साहिब के स्क्रैप व्यापारी आकाश बट्टा की शिकायत से हुई। व्यापारी ने आरोप लगाया कि डीआईजी भुल्लर ने 2023 में दर्ज एक एफआईआर को “मैनेज” करने के एवज में 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

CBI को एक रिकॉर्डेड व्हाट्सएप कॉल भी हाथ लगी

यह सौदा डीआईजी के कथित बिचौलिए किरशनु के जरिए तय हुआ था, जिसने व्यापारी से कहा कि यह पैसा हर महीने देना होगा, वरना पुलिस झूठे केस बनाकर स्क्रैप कारोबार में दखल देगी। वहीं CBI को एक रिकॉर्डेड व्हाट्सएप कॉल भी हाथ लगी, जिसमें 11 अक्टूबर को सेक्टर 9-डी, चंडीगढ़ की एक बातचीत में डीआईजी भुल्लर अपने बिचौलिए को कहते सुने गए हैं।

CBI की जांच में स्पष्ट हुआ कि जिस नंबर से कॉल की गई थी, वह डीआईजी भुल्लर के नाम से पंजीकृत था, और बातचीत में रिश्वत की मांग साफ थी। सीबीआई ने पहले किरशनु को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 21 लाख रुपये नगद बरामद हुए। पूछताछ में उसने डीआईजी भुल्लर की भूमिका की पुष्टि की, जिसके बाद भुल्लर को भी गिरफ्तार कर सीबीआई ऑफिस चंडीगढ़ लाया गया।

Related Posts

पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए रिलायंस ने बढ़ाया मदद का हाथ

Desk. रिलायंस, पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से राहत के लिए राज्य प्रशासन, पंचायतों और स्थानीय स्वंयसेवी संगठनों के साथ पिछले कई दिनों से...

मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, कई लोगों के फंसने की आशंका

Desk. खबर पंजाब से है। मोहाली में शनिवार को एक बहुमंजिला इमारत गिरने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि...

Breaking News : पंजाब के अमृतसर में थाने के पास धमाका

डिजिटल डेस्क : Breaking News - पंजाब के अमृतसर में थाने के पास धमाका। मंगलवार की सुबह बड़ी खबर पंजाब से है। प्राप्त जानकारी...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel